जीतेंद्र/लखनऊ: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी के 40 जिले में लॉकडाउन की स्थिति पर शासन ने असंतोष जताया है, प्रदेश के अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को सभी जिलों के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस को रिपोर्ट भेजकर नाराजगी जताई है, इसमें पश्चिमी यूपी के जिलों की स्थिति चौंकाने वाली हैं जिनमें गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बरेली, और मैनपुरी प्रमुख हैं, जहां लॉकडाउन पूरी तरह से फेल है, आपको बता दें कि लॉकडाउन फेल होने वाले ज्यादातर वीआईपी जिले में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, आज़मगढ़, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिले भी हैं, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से एक एक जिले को भेजी गई समीक्षा रिपोर्ट में लॉकडाउन फेल होने की वजह भी बताई गई है, शासन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से लॉकडाउन के हालात को संभालने का प्रयास करते हुए इसके लिए बनाये गए नियम कानून का सख्ती से पालन करने को कहा है, साथ ही चेतावनी दी है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कानून का कड़ाई से पालन करें, अगर भविष्य में हालात बिगड़ते हैं तो उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे।

Dear reader, after reading the news of our News India 24, please give any suggestion.