उत्तर प्रदेश में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मीटिंग हुई, कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि विधायक निधि को एक साल के लिए ससपेंड करने का निर्णय लिया गया है, वर्ष 2020-21 की विधायक निधि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने में किया जाएगा, इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव को कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई है, इसके साथ ही कैबिनेट ने आपदा निधि में बदलाव किया, अब तक आपदा निधि में 600 करोड़ की राशि थी जिसे अब बढ़ा कर 1200 करोड़ किया गया है, इस फैसले के बाद प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने सीएम को पत्र लिखकर अपने एक साल की विधायक निधि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में देने का ऐलान किया है, तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक निधि की राशि एक वर्ष के लिए कोविड केयर फंड में देने और मंत्रियों-विधायकों के वेतन-भत्तों में कटौती का फैसला देशहित जरूरी बताया, योगी सरकार के फैसलों का सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है, तो वहीं इस वैश्विक आपदा का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की दुनिया भर में सराहना हो रही है।