उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से जंग के लिए बड़ा फैसला किया है, प्रदेश के सभी मंडलीय मुख्यालय के जिला अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग लैब की स्थापना होगी, इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसके बाद प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा, कोरोन के खिलाफ तैयारियों का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘कोविड केयर फंड’ में जन प्रतिनिधियों के साथ समाज के हर तबके का व्यापक समर्थन मिल रहा है ‘कोविड केयर फंड’ का उपयोग टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए किया जाएगा, कोरोना से लड़ने के लिए सहायक उपकरण पीपीई, मास्क, वेंटिलेटर की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई जाएगी, और कोविड लेवल-1, 2 और 3 हॉस्पिटल को बढ़ाने में इसका उपयोग होगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में अबतक 308 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें 168 मामला जमात से जुड़ा हुआ है कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सघन कदम उठाए जा रहे हैं।