यूपी के कैबिनेट मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

यूपी के कैबिनेट मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है, कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हे गुरुग्राम के मेदातां हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान किडनी फेल होने के चलते उनकी मौत हो गई, वे 73 साल के थे. उनके छोटे भाई ने पुष्पेंद्र चौहान ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित समस्याओं की वजह से उनकी मौत हो गई, मंत्री चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था, जहां उन्हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया, चेतन चौहान ने अपना करियर एक क्रिकेटर के तौर पर शुरु किया था, एक वक्त सुनील गावस्कर के साथ उनकी जोड़ी बेहद पंसद की जाती थी, चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को बरेली में हुआ था, चेतन चौहान ने बीजेपी के टिकट से 1991 में अमरोहा में चुनाव लड़ा और वे वहां से सांसद चुने गए, लेकिन 1996 में चुनाव हार गये, 1998 में फिर चेतन चौहान एक बार सांसद चुने गए, साल 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्हे हार का सामना करना पड़ा, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से विधायक थे|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *