उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सुल्तानपुर अमेठी में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह वारदात उस वक्त हुई जब किसान नेता शनिवार देर शाम शहर से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, आनन फानन में लहूलुहान प्रमोद मिश्रा को परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान किसान नेता की मौत हो गई, आलाधिकारियों का कहना है कि हत्या वारदात की जांच के लिए कई टीम कार्य कर रही है, शव का पोस्टमॉर्टम सुल्तानपुर में किया जा रहा है, जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा |