जीतेंद्र/लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने बुधवार को बेसिक शिक्षा और टाटा ट्रस्ट के तत्वावधान में तैयार “उम्मीद के रंग” पुस्तक तथा HCL Foundation और SCHOLASTIC की ओर से तैयार “Short Read पुस्तक का विमोचन किया।
वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए समग्र शिक्षा के लिए स्वीकृत प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया, कि इस वर्ष 8609.62 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग निर्धारित लक्ष्यों पर प्रभावी ढंग से काम कर रहा है, बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में टैबलेट की व्यवस्था की जाएगी, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स को भी टैबलेट दिया जाएगा, इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा, जिससे वे बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ा सकें, एक दीक्षा कंटेंट सेल भी बनाई गई है जो पाठ्य सामग्री से जुड़े रोचक वीडियो और कंटेंट भी बनाएगी, कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद है, ऐसे में प्रदेश सरकार डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देते हुए कई कदम उठा रही है।