जीतेंद्र/लखनऊ – यूपी में अब एक और भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में है,डिप्लोमा फार्मिसिस्ट एसोशिएशन ने स्वास्थ महानिदेशक डॉ.रुकुम केश पर भर्ती प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाया है, नाराज फार्मिसिस्टों ने स्वास्थ्य भवन में महानिदेशक का घेराव किया, लेकिन मीटिंग की बात कहकर डीजी कार्यालय से चलते बने, आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 700 पदों में नियुक्ति होनी है, जिसकी मांग पर सुप्रीमकोर्ट ने 2010 में इन पदों पर भर्ती करने का आदेश दिया था, सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश का अनुपालन करते हुए हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग में 363 फार्मिसिस्टों के खाली पदों पर 28 जनवरी 2020 को भर्ती करने का आदेश दिया,अब डिप्लोमा फार्मेसिस्टों का आरोप कि स्वास्थ्य विभाग ने 2002 बैच के सभी फार्मिसिस्ट की नियुक्ति करने की बात कहकर मात्र 210 नियुक्तियां निकाली है, बेरोजागर फार्मिसिस्टों का आरोप है कि विभाग के अफसर और बाबूओं की मनमानी से नियुक्तियों की प्रक्रिया को टाला जा रहा है।