जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से रोडवेज की बसों को चलाने का फैसला लिया है, यह बसें सुबह 8 बजे से राज्य के सभी प्रकार की अंतर-राज्यीय बस अड्डों से चलेंगी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया एक जून से रोडवेज बसों को प्रदेश के अंदर चलने की अनुमति दी गई है, बसों के संचालन में कोरोना महामारी से बचने के सभी उपाय किए जाएंगे, बसों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा, बस में सफर के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. यात्री मास्क लगाकर ही बसों में यात्रा कर सकते हैं यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी, हालांकि बाद में कुछ शर्तों के आधार पर प्राइवेट बसें भी चलाई जाएंगी।