लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 10 सीनियर IPS अफसरों के तबादले किये हैं, एडीजी मेरठ जोन रहे आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है, एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री एडीजी सतकर्ता अधिष्ठान बनाए गए हैं,मंजू गुप्ता एडीजी विमेन पावर लाइन से एडीजी पीटीएस मेरठ बनी, लक्ष्मी सिंह पुलिस महानिदेशक पीटीएस मेरठ से पुलिस महा निरीक्षक लखनऊ जोन बनाए गए, दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक मुख्यालय पुलिस निदेशक बनाए गए, एल वी एटनी( देव कुमार) अपर पुलिस महानिदेशक कर्मिक मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक CBCID बनाए गए, नीता रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत सेअपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन बनाई गई हैं,राजीव सब्बरवाल अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन बनाए गए, बीके सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक पीएससी उत्तर प्रदेश से अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार मिला है, वहीं एस के भगत पुलिस महानिदेशक लखनऊ रेंज से सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन बनाए गए हैं।