कोरोनाकाल में महामारी से जूझ रहे देश में लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, संकट की स्थिति से निपटने के लिए योगी सरकार ने राहत का ऐलान करते हुए, पहले चरण में यूपी के 11 लाख से अधिक मजदूरों के अकाउंट में 1-1 हजार रुपये की राहत राशि डाली, जिसमें 4 लाख से अधिक शहरी वेंडर्स को भी आर्थिक मदद दी गई, ये सहायता राशि श्रमिकों के खाते में सीधे ट्रांसफर की गई है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन से लोगों का कार्य प्रभावित है ऐसे ठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, पल्लेदार और कुली जैसी सेवा देने वाले लोगों को चिन्हित कराकर विभिन्न श्रेणी के 4,81,755 लाख श्रमिकों के भरण पोषण भत्ता के लिए 48,17,55,000 रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके अकाउंट भेजा जा रहा है, साथ ही पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से राशन वितरित किया जा रहा है, प्रदेश के 2.34 करोड़ किसानों को दो हजार रुपए प्रति माह आगामी तीन महीने तक देने की व्यवस्था सरकार ने की है, प्रदेश सरकार की ओर से जनधन खाते में प्रति माह तीन महीने तक 500 रुपए दिया जा रहा है, और उज्जवला योजना के तहत तीन महीने तक रसोई गैस मुहैया करवाई जाएगी जिससे संकट के इस दौर में प्रदेशवासियों परेशानी ना हो