उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म होगा योगी सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से खोलने की तैयारी कर रही है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ‘टीम-11’ को निर्देश दिए कि हमें दो स्तर पर तैयारी करनी होगी मौजूदा हालात और भविष्य के मद्देनजर रणनीति तैयार करें, इस बात को आश्वस्त करें कि लॉकडाउन के बाद कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा न हो,सीएम योगी ने कहा कि 15 अप्रैल से यदि लॉकडाउन खुलता है तो ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने की कोशिश करेगा इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा, सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें कि स्कूल, कॉलेज और बाजार कब और कैसे खुलेंगे।