यूपी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, कानपुर में लगातार पुलिस की होती किरकिरी के बीच कानपुर के एसएसपी रहे दिनेश कुमार पी को झांसी जनपद का कप्तान बनाया गया है, डॉ परतिंदर सिंह अलीगढ़ उप महानिरीक्षक से कानपुर के नए एसएसपी बनाते गए हैं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के पद पर कर दिया गया है। अयोध्या में पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट दीपक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है पूरी लिस्ट इस प्रकार है।