उत्तर प्रदेश में सिपाही के बराबर वेतन दिए जाने के आदेश के बाद हटाए गए 16519 होमगार्ड को फिर तैनाती मिलेगी, होमगार्ड विभाग के डीजी विजय कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है, यूपी में होमगार्डों को डेढ़ महीने की ड्यूटी के लिए बहाल किया गया, सभी हटाए होमगार्डों को 15 फरवरी से 31 मार्च तक ड्यूटी मिलेगी, दरअसल गृह विभाग में बचे 50 करोड़ रुपए को 31 मार्च से पहले खपाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, इन होमगार्डों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा, शिवरात्रि, कावड़ और होली के मौके पर लगाई जाएगी।

Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂