लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सूबे में निर्माण कार्यों को लेकर अपना निर्णय बदल लिया है, फिलहाल प्रदेश में 3 मई तक निर्माण कार्यों पर रोक जारी रहेगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब पीएम मोदी की घोषणा के बाद प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होने वाले निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा, बता दें कि इससे पहले सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की थी, इस मीटिंग मेंं तय किया गया था कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगी जहां इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद हैं।