यूपी : 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश, स्मार्ट सिटी बनेगा अयोध्या

यूपी : 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश, स्मार्ट सिटी बनेगा अयोध्या

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को चौथा और ऐतिहासिक बजट पेश किया, 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का बजट कई मामलों में ऐतिहासिक है, इस बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं, यूपी के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा बजट पेश किया गया है, बजट में किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया गया है,पूर्वांचल विकास निधि के लिए 300 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड विकास निधि के लिए 210 करोड़ रुपये भी मंजूर किए हैं,इस मौके पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा – 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था, 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 का बजट महिला सशक्तीकरण करने वाला था, 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है,योगी सरकार के इस बजट में पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्यों के लिए अलग से बजट तय किया गया है, अयोध्या को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की योगी सरकार की योजना है, अयोध्या में उच्चस्तरीय सुविधाओं को स्थापित करने के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *