कोरोना महामारी की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की जहां प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन परतों वाले 66 करोड़ स्पेशल मास्क के निर्माण का आदेश दिया, लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी बिना मास्क लगाए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अनुमति होगी. ट्रिपल लेयर वाला यह खादी का मास्क धोने और बार-बार प्रयोग करने योग्य होगा, प्रदेश में गरीबों को यह मास्क नि:शुल्क दिए जाएंगे, जबकि आम जनता को यह मास्क उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराया जाएगा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को दो दो मास्क दिए जाएंगे।