उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69 हज़ार प्राइमरी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हफ़्ते भर में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का फैसला सरकार के पक्ष में आने के बाद सीएम योगी ने टीम-11 के साथ बैठक की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में होने वाली इस भर्ती को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा, कि कोर्ट के फैसले के मुताबिक कटऑफ लिस्ट बनाकर सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए, उन्होंने कहा कि हफ़्ते भर के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सभी को नियुक्ति पत्र दिए जाएं

इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कटऑफ अंक बढ़ाने के सरकार के फैसले को सही बताया था, आपको बता दें कि बीते साल की शुरुआत में प्राइमरी स्कूलों के लिए सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4 लाख 10 हज़ार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, परीक्षा के बाद राज्य सरकार ने भर्ती के लिए सामान्य वर्ग में 65 फ़ीसदी और आरक्षित वर्ग में 60 फीसदी अंक तय किए थे, सरकार के इस फैसले को शिक्षा मित्रों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार फैसला राज्य सरकार के हक में आया, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ डबल बेंच ने फैसला देते हुए, कहा कि जल्द ही सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू की जाए और इसे 3 महीने में पूरा किया जाए, योगी सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश की फरमानी करते हुए हफ़्ते भर के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सभी को नियुक्ति पत्र देने की बात कही|