उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते रुकी सिपाही भर्ती की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू की जाएगी, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश भेज दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी पुलिस लाइंस के गेट और नोटिस बोर्ड पर लगवा दी जाए, 7 सितंबर से शुरू होने वाली इस सिपाही भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों का मेडिकल और चरित्र सत्यापन उनके गृह जनपदों में शुरू हो जाएगा, उत्तर प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण उनके गृह जनपदों में करवाया जाएगा, ऐसे अभ्यर्थी जिनका गृह जनपद उत्तर प्रदेश में न होकर अन्य राज्यों में हैं, उनके लिए अलग-अलग जिले तय किए गए हैं, बिहार व झारखण्ड के अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण वाराणसी में, मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों का झांसी में, छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों का प्रयागराज में, राजस्थान के अभ्यर्थियों का आगरा, दिल्ली व हरियाणा के अभ्यर्थियों का मेरठ, पंजाब, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के लोगों का सहारनपुर और इनके अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण लखनऊ में होगा, पहले चरण में 14 हजार अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी।