उत्तर प्रदेश सरकार ने 80 इंस्पेक्टर को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया है, पुलिस मुख्यालय ने इन डीएसपी की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है,इनमें दीपक दुबे,राजीव द्विवेदी, संतोष सिंह,संजय नाथ तिवारी, विकास पांडे समेत 22 इंस्पेक्टर आउट ऑफ टर्न वाले भी शामिल हैं,
चयन वर्ष 2019-20 में निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक प्रोन्नति कोटे में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अधीन गठित चयन समिति की 24 अप्रैल 2020 को संपन्न हुई मीटिंग के बाद आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई संसतुतियों के अनुसार 80 पुलिस निरीक्षकों को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।