रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी


महाकुंभ के अवसर पर हर कोई पुण्यलाभ के लिए गंगा-यमुना और त्रिवेणी के संगम पर अस्था की डुबकी लगा रहा है,
इसी क्रम में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 18 जनवरी शनिवार को पवित्र संगम में डुबकी लगाई, राजनाथ सिंह के साथ भजपा के प्रखर प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी संगम में डुबकी लगाई, त्रिवेणी संगम में डुबकी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किला स्थित अक्षयवट का दर्शन कर पूजा किया, इस दौरान उन्होंने पतालपुरी और सरस्वती कूप का भी दर्शन किया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज संगम में मैंने स्नान किया, यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है, किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, भारत और भारतीयता को समझना है तो महाकुंभ में आकर देखिए, पूरी दुनिया में ऐसी श्रद्धालुओं का ऐसा विशाल जनसैलाब कहीं नहीं होता,

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए तारीफ की और हार्दिक बधाई दी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *