गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम का जलवा दुनिया ने देखा, इस मौके पर निकलने वाली परेड में सेना की तमाम टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, तो वहीं 26 साल की महिला आर्मी ऑफिसर तान्या शेरगिल की मौजूदगी ने परेड को पहले से और ज्यादा खास बना दिया, तान्या गणतंत्र दिवस परेड में सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली भारत की पहली महिला ऑफिसर हैं पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली तान्या शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं, इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन में बीटेक तान्या शेरगिले गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में होने वाली अपने परिवार की चौथी पीढ़ी की आर्मी ऑफिसर हैं,उनसे पहले तान्या के परदादा, दादा और पिता सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं।