राजस्थान कांग्रेस में घमासान, ‘अशोक गहलोत के समर्थन में 109 MLA, 16 पायलट के साथ’

राजस्थान कांग्रेस में घमासान, ‘अशोक गहलोत के समर्थन में 109 MLA, 16 पायलट के साथ’

राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच कि सचिन पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस के पांच शीर्ष नेताओं- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम और अहमद पटेल ने उनसे बात की है, और सचिन पायलट को जयपुर आने के लिए कहा गया है, जिससे स्थानीय लेवल पर बातचीत हो सके, वहीं राजनैतिक जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट अब प्रेशर की राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने अपने चहेते मंत्रियों को महत्वपूर्ण मंत्रालय देने की मांग की है, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद भी अपने पास रखने की मंशा जताई है, वहीं कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया और सोनिया-राहुल के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है, कांग्रेस विधायक दल में प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि बीजेपी के षड्यंत्रकारी मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा, राजस्थान में अशोक गहलोत को 109 विधायकों का समर्थन है, इनमें से 104 वहां मौजूद हैं, जबकि पांच विधायकों ने समर्थन पत्र सौंपा है, जबकि सचिन पायलट के समर्थन में उनको मिलाकर कुल 17 विधायक हैं |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *