राजस्थान के बुंदी जिले में एक कलयुगी पोते ने 20,000 रुपये वापस मांगने पर अपनी दादी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी, गंभीर चोट से घायल बुजुर्ग झुमरीबाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं आरोपी पोता मौका पाकर फरार हो गया, पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है, रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला बूंदी जनपद के सदर थाना इलाके के उमरथुना गांव का है, जहां दीपक और उसकी दादी में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, दादी झुमरीबाई ने 20 हजार रुपये पोते दीपक को दिए गए थे, जब दादी ने पोते से पैसे वापस मांगे तो विवाद हो गया, पोते ने गुस्से में आकर अपनी ही दादी से मारपीट कर दी, इस मारपीट में गंभीररुप से घायल दादी की इलाज के दौरान मौत हो गई, सरद थाना की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पोते की तलाश में शुरू कर दी है|
