राजस्थान में लंबे उठापटक के बाद आखिरकार सचिन पायलट की कांग्रेस में घर वापसी तय हो गई है, एक महीने से बगावती तेवर अपनाए हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की, कांग्रेस ने पायलट को आश्वासन देते हुए एक कमेटी का गठन किया है, जो कि सचिन पायलट की सभी समस्याओं का समाधान करेगी, जिसके बाद सचिन पायलट मान गए हैं, सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट जल्द ही कांग्रेस में किसी बड़े पद पर दिखाई दे सकते हैं, पार्टी की ओर से उन्हें केंद्रीय नेतृत्व में कोई पद दिया जा सकता है, शीर्ष कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने सभी गिले शिकवे भूलाकर कहा कि, पार्टी पद देती है तो ले भी सकती है, हम आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे थे, बीच का रास्ता निकालते हुए पार्टी ने तय किया है, कि राजस्थान में अशोक गहलोत अभी सीएम बने रहेंगे, लेकिन सचिन पायलट के करीबियों को मंत्रिमंडल में बड़ा पद मिल सकता है, आपको बता दें कि राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होना है, पायलट गुट के कुछ विधायक जयपुर लौट आए हैं, और कुछ जल्द लौटेंगे|