राजस्थान: सचिन पायलट पर गिरी गाज, तीन मंत्री हटाए गये

राजस्थान: सचिन पायलट पर गिरी गाज, तीन मंत्री हटाए गये

राजस्थान की राजनीति में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट पर कार्रवाई करते हुए, उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है, साथ ही सचिन पायलट का समर्थन करने वाले मंत्रियों पर भी गाज गिरी है, पार्टी ने तीन मंत्रियों पर कार्रवाई करते हुए साफ संदेश दिया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही बने रहेंगे, पद से हटाए जाने पर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं, वहीं पूरे प्राकरण पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि सरकार को गुड गवर्नेंस देनी है, जो हमने वादे किए हैं जनता से उनको निभाना है, कोविड महामारी के समय में हम लोगों ने जान लगा दी, ऐसे वक्त में सरकार गिराने की किसी की हिम्मत होना आप सोचिए दुर्भाग्यपूर्ण है|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *