नई दिल्ली: राजीव कुमार को नया केंद्रीय चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, वह अशोक लवासा की जगह लेंगे, राजीव कुमार एक सितंबर से अशोक लवासा का स्थान लेंगे, अशोक लवासा ने 18 अगस्त को चुनाव आयुक्त के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन को भेज था, जिसे स्वीकार लिया गया है, अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे, इधर पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार की नियुक्ति के संबंध में कानून एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है, राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के IAS अधिकारी हैं, उन्होंने पिछले साल जुलाई महीने में वित्त सचिव का कार्यभार संभाला था, और 2020 मार्च तक इस पद पर तैनात थे |