राज्यसभा चुनाव: बीजेपी को 19 में 8 सीटों पर जीत, एमपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयी

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी को 19 में 8 सीटों पर जीत, एमपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयी

नई दिल्ली: आठ राज्यों में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी 19 सीट में आठ सीटों पर विजय हासिल की है, राज्यसभा के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोमाचंक मुकाबला रहा, बीजेपी को गुजरात में तीन, मध्य प्रदेश में दो और राजस्थान में एक सीट मिली, जबिक कांग्रेस को राजस्थान में दो, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक-एक सीट ही मिली, राज्‍यसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटें जीती कांग्रेस, वायएसआर कांग्रेस 4-4 सीट और JMM, MNF और NPP ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है, मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने अपनी दो सीटें बरकरार रखी हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस ने जीती बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा चुनाव जीते, वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह चुनाव जीते कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया चुनाव हार गए, ज्योतिरादित सिंधिया को 56 वोट मिले सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले जबकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को 57 वोट मिले, जबकि राजस्थान की तीन सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस के के.सी, वेणुगोपाल और नीरज डांगी विजयी हुए, वहीं बीजेपी के राजेंद्र गहलोत ने एक सीट पर जीत दर्ज की, और बात करें गुजरात की तो यहां की चार राज्यसभा सीटों में से तीन पर सत्ताधारी बीजेपी के बीजेपी उम्मीदवार अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरी अमीन चुनाव जीत गए हैं, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल राज्यसभा के लिए चुने गए हैं, जबिक कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी की हार हुई है, आंध्र प्रदेश चार 4 सीटों पर सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, इसमें वाईएसआर से उपमुख्यमंत्री पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपिदेवी वेंकटरमन, उद्योगपति परिमल नाथवानी और कारोबारी अयोध्या रामी रेड्डी विजयी रहे, झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और एक पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जीत हासिल की है, वहीं मणिपुर की एक सीट पर बीजेपी के लिसेम्बा सानाजाओबा ने विजय हासिल की है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *