राज्यसभा में ध्वनि मत से पास कृषि बिल, जारी रहेगी MSP-पीएम

राज्यसभा में ध्वनि मत से पास कृषि बिल, जारी रहेगी MSP-पीएम

संसद के इस मानसून सत्र कृषि से संबंधित दो बिल रविवार को पास हो गया, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को ध्वनि मत से पारित किया गया, इन बिलों के विरोध में विपक्ष ने जोरदार हंगामा भी किया, विपक्ष की ओर से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों की ओर से नारेबाजी भी देखने को मिली, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद वेल में पहुंच गए, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यसभा का समय ना बढ़ाएं, इससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी, डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने बिल का विरोध करते हुए आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने संसद में हर नियम को तोड़ दिया है, राज्यसभा में कृषि से संबंधित बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के कृषि इतिहास में एक बड़ा दिन करार दिया है, साथ ही पीएम ने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं, यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे, दशकों तक हमारे किसान भाई-बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे, उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था, संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है, इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी’।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *