गुरुग्राम: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है, सांस में दिक्कत होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाये गए हैं, इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास, उनके समर्थकों और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है, जिसके साथ ही सीएम योगी के पहल पर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है, आपको बता दें कि नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा पहुंचते हैं, मथुरा यात्रा के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, गौरतलब हो कि बीते 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन के दो पुजारी कोरोना संक्रमित मिले थे, इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की पुष्टि हुई थी, हलांकि कोरोना संकट को देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में खास इंतजाम भी किए गए थे, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास को गुरू तुल्य बताया और कहा कि वह उनकी दीर्घायु के लिए हनुमान जी से खुद प्रार्थना करेंगे, इसके साथ ही सभी साधु-संत अपने-अपने मठ मंदिरों में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा करेंगे|
|