आलोक जायसवाल/प्रयागराज: अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन के बाद से देशभर में उल्लास का माहौल है, तो वहीं ‘राम पथ गमन मार्ग’ पर पड़ने वाले श्रृंग्वेरपुर धाम में भी दिपावली जैसा नजारा दिखा, प्रयागराज की सांसद केसरी देवी पटेल के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में राम भक्तों ने अपने घरों, मंदिरों और प्रमुख घाट की सीढ़ियों पर 21 हजार दीप जलाया, इस दौरान राम भक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
वहीं बीजेपी विधायक विक्रमादित्य मौर्या ने कहा कि एक तराह से आजादी के जश्न जैसा माहौल है, शृंग्वेरपुर धाम का भगवान राम से जन्मों जन्मों का नाता है।
प्राचीन ग्रंथों के अनुसार मान्यता है कि अयोध्या से शृंग्वेरपुर धाम का नाता भगवान राम के जन्म के समय से पहले ही था, श्रृंगी ऋषि ने ही राजा दशरथ के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ कराया था, जिससे भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हुए थे, फिर 14 वर्ष के वनवास के दौरान इसी क्षेत्र से राम वन गमन के दौरान श्रृंग्वेरपुर पहुंचे थे, और अब राम की नगरी अयोध्या में राममंदिर के लिए भूमि पूजन पर देशभर में उत्साह है।