अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तिथि तय की गई, पीएमओ को भूमिपूजन के लिए तीन और पांच अगस्त का प्रस्ताव भेजा गया है, इस पर आखिरी फैसला पीएमओ करेगा कि कौन सी तारीख को राम मंदिर का भूमिपूजन किया जाए, इसके साथ ही मंदिर के प्रस्तावित मंदिर के नक्शे और ऊंचाई में भी बदलाव किया गया है, अब राम मंदिर में 3 की जगह 5 गुंबद बनाने का फैसला किया गया है, प्रस्तावित मॉडल के मुताबिक 2.75 लाख घन मीटर भू-भाग पर बनने वाला राम मंदिर दो मंजिल का होगा, इस मंदिर की लंबाई 270 फुट, चौड़ाई 140 फुट और ऊंचाई 128 फुट होगी, 330 बीम और दोनों मंजिल पर 106-106 यानी कुल 212 खंभों वाले मंदिर में पांच दरवाजे होंगे, ये दरवाजे मंदिर के पांच हिस्सों यानी गर्भगृह, कौली, रंग मंडप, नृत्य मंडप और सिंह द्वार में लगाए जाएंगे |
वहीं राम मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण मकराना के सफेद संगमरमर से किया जाएगा, गर्भगृह के ठीक ऊपर 16.3 फीट का प्रकोष्ठ बनाया जाएगा, जिस पर 65.3 फुट ऊंचे शिखर का निर्माण होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सोमपुरा ही मंदिर का निर्माण करेगा, सोमनाथ मंदिर को भी इन्हीं ने बनाया था, मंदिर बनाने में पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी. समाज के 10 करोड़ परिवारों से पैसा जुटाया जाएगा. जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा |