विनीत सेठी/प्रयागराज: राम की नगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में है, वहीं संगम नगरी प्रयागराज से असद्दुदीन ओवैसी के बयान के खिलाफ खुद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने मोर्चा खोल दिया है, महंत नरेंद्र गिरी ने असुद्दीन अवैसी पर निशाना सधाते हुए कहा, कि ओवैसी को न ही सनातन धर्म का ज्ञान है, न ही मुस्लिम धर्म का, वो सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और भारत विरोधी बातें करते है, पीएम मोदी को भूमि पूजन करने से कोई भी नहीं रोक सकता, उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को सभी संत महंत और आम जन मानस दिवाली मनाकर खुशी का प्रकट करेंगे।
AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या यात्रा पर निशाना साधते हुए, कहा कि बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी का शामिल होना प्रधानमंत्री के संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा, प्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित करते हुए ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री का आधिकारिक रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होना उनके संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा, धर्मनिरपेक्षता संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है, ओवैसी के इस बयान से देश में राजनीति भी शुरु हो गई।