राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तीर्थराज प्रयाग से पवित्र जल और मिट्टी का संकलन

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तीर्थराज प्रयाग से पवित्र जल और मिट्टी का संकलन

आलोक जयसवाल/प्रयागराज: संगम नगरी से त्रिवेणी का जल अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ले जाया जा रहा है, राम मंदिर निर्माण आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विहिप के नेता अशोक सिंहल के सपनों को साकार होता अब प्रयाग का हर नागरिक देखेगा ही नही बल्कि परोक्ष रूप से तीर्थ राज के जल और मिट्टी के रूप में भागीदारी भी करेगा, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आज संगम क्षेत्र से विहिप के कार्यकर्ताओं ने 11 लीटर पवित्र संगम जल और 11 किलो मिट्टी को इकट्ठा किया, इस अवसर पर संगम में विशेष पूजा-अर्चना की गई, धर्मगुरु, संत और महात्माओं की मौजूदगी में पवित्र मिट्टी और संगम के पवित्र जल को वीएचपी कार्यालय केसर भवन में दर्शन के लिए रखा गया |

मुकेश जी, प्रान्त संगठन मंत्री, VHP

आपको बता दें कि 5 अगस्त का वो ऐतिहासिक पल करीब है, जब राम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय भूमि पूजन करेंगे, करीब 500 वर्षों की प्रतीक्षा पूरी होने के साथ भव्य राम मंदिर निर्माण का शुरू होगा, मंदिर की भव्यता के साथ उसकी धर्मिकता का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, जिसके लिए देश भर के पवित्र नदियों के जल और मंदिरों की मिट्टी का संकलन किया जा रहा है, इसी क्रम में तीर्थराज प्रयागराज और भगवान राम के गुरु भरद्वाज की धरती से भी पवित्र जल और मिट्टी का संकलन किया गया, भूमि पूजन के लिए देश की प्रमुख नदियों का पवित्र जल और तीर्थ स्थलों की मिट्टी 1 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगी |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *