शिवमोहन/रायबरेली: देशभर में कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान हैं, तो वहीं कुछ लोग इस आपदा में भी अवसर तलाशने से नहीं चुक रहे हैं, मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले रायबरेली का है, जहां अपनी सरकार में ही सुनवाई नहीं होने पर बीजेपी नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय धरने पर बैठ गए, नगर अध्यक्ष का आरोप है कि कुछ अधिकारियों के शह पर कई व्यापारी कोरोना काल में भी मुनाफे के लिए सरकार के नियमों की अवेहलना कर मंहगे दामों पर जीवन रक्षक सामानों की बिक्री कर रहे हैं।
बीजेपी नगर अध्यक्ष संतोष पांडये का आरोप है कि उन्होने सेनिटाइजर के दाम बढ़ाकर बचने वाले दुकानदार की शिकायत जिलाधिकारी से की है, लेकिन डेढ़ महीने का वक्त गुजर जाने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी प्रदेश में सेनिटाइजर के दाम फिक्स कर दिया है, बावजूद इसके व्यापरी और कुछ अधिकार के गठजोड़ के चलते कोरोना संकट काल में भी ज़रुरी सामानों की कालाबाजी धड़ल्ले से जारी है।