शिव मोहन/रायबरेली: जनपद में डलमऊ पुलिस ने बीती शाम दो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन अभियुक्तों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, बता दे कि शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के पूरे गडरिया के पास से दो स्कॉर्पियो में सवार तीन अभियुक्त अनिल यादव उर्फ रामू और आफताब नगर के रहने वाले निर्भय प्रताप सिंह और राकेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया है।
इन संदिग्धों में अनिल के कब्जे से दो नाली देसी तमंचा, 315 और 12 बोर के जिंदा कारतूस और निर्भय की तलाशी में एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस और अभियुक्त राकेश की तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ, और दो गाड़ियां भी बरामद की गई, डलमऊ थाना प्रभारी लालचंद सरोज का कहना है कि थाना डलमऊ के तहसील गेट निवासी शुभम त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर पैसे के लेनदेन को लेकर अभियुक्तों से कुछ विवाद हुआ था, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।