शिवा मौर्य/रायबरेली: जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पारी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला, युवती और बच्ची समते तीन की मौत हो गई, जबकि बिजली की चपेट में आने से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए, यह हादसा उस वक्त हुआ जब पारी मे सूर्य बख्स सिंह के महुआ की बाग में यह लोग भैंस चरा रहे थे, महुआ के बाग में अचानक आकाशी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो अंजली की मौत हो चुकी थी, पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो अनन फानन में पहुंची पुलिस ने कुमकुम, कमला, दीपांशी, रामपति समेत आकाश को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दीपांशी औऱ कमला की मौत हो गई, दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची, उधर बिजली के चपेट से झुलसे तीनों लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।