शिव मोहन/रायबरेली जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं, जेल में बंद कैदी की भागने की सूचना मिलने पर डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी रायबरेली पहुंचे, और जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित जेल में सुरक्षा के अन्य मामलों की पड़ताल की, वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि शिवगढ़ के शेरगढ़ मजरे पडरिया निवासी शारदा को चोरी के आरोप में 5 सितंबर को जेल भेजा गया, जबकि सलोन के अतरथरिया गांव के रंजीत को दुष्कर्म के मामले में तीन सितंबर को जिला कारागार लाया गया था, दोनों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था, मंगलवार की सुबह जब गिनती हुई तो कैदियों के फरार होने का पता चला।
रायबरेली जेल पहले भी कैदियों की दावत को लेकर चर्चा में रही है, एक बार फिर जिला कारागार मे बड़ी लापरवाही सामने आने से जेल प्रशासन की कार्यशैली के कारण सवालों के घेरे में है |