शिव मोहन/रायबरेली में एक दरिंदे के दुस्साहस का बड़ा मामला सामने आया है, जहां पति ने गांव के युवक पर उसकी पत्नी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है, और जब पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश की तो दरिंदे ने पति की बुरी तरह से पिटाई कर दी, मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदरामऊ का है, जहां आरोपी जमील छत के रास्ते घर में घुसकर पीड़ित की पत्नी से दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था, तभी पति अचानक घर पहुंचा और पत्नी को दरिंदे से छुड़ाने लगा तो आरोपी दबंगई करते हुए पति को बुरी तरह से पीटकर फरार हो गया।
पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मामले की पूछताछ करते हुए पीड़ित से तहरीर ले ली, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, वहीं आरोपी जमील पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिसके डर से पीड़ित घर छोड़कर दूसरी जगह पर रहने को मजबूर है, पीड़ित का कहना है कि अगर उसे थाने से न्याय नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक समेत जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाएगा।