शिवा मौर्या/रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में रहने वाली चार बच्चों की मां नगदी और जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई, पीड़ित पति ने पत्नी की खोजबीन के लिए संबंधित थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जबकि पीड़ित पति राजू ने पत्नी को भगा ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मिल एरिया थाना में नामजद तहरीर दी है, पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और ₹10 हजार रुपये नगद लेकर फरार है, कई बार पुलिस से शिकायत के बाद भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं बिना मां के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।