शिवा मौर्या/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुंडों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है, वहीं रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में देर रात फतेहपुर रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश छोटू यादव को पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया, वहीं एसओजी टीम के एक सिपाही सुरेश वर्मा घायल हुए हैं, घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, मुठभेड़ में घायल बदमाश सोनू यादव भदोखर थाना क्षेत्र के बेहटा खुर्द का रहने वाला बताया जाता है, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है।
जिला अस्पताल पहुँचे पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई का कहना है कि प्राथमिक तौर पर तीन दिन पहले इस क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से लूट में इनके शामिल होने की संभावना है, पुलिस को देखकर भागते हुए बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें सोनू यादव के दोनों पैर में गोली लगी है वहीं एसओजी का एक सिपाही भी घायल है ।