शिवमोहन/रायबरेली: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद रायबरेली में लूट, हत्या के बाद इस अनलॉक-2 में चोरों का आतंक जारी है, जहां बीती रात गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात तो अंजाम दिया, सुबह उठते ही परिजनों में हड़कंप मच गया आनन फानन गुरुबक्सगंज पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच में गई है, गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में पूरे चौहान के जतुवा टप्पा गांव में उस समय वक्त सनसनी मच गई, चन्द्र भूषण के घर में पीछे के रास्ते घुसे चोरों ने अलमारी की तिजोरी से उनकी बहन और बीबी के रखे लाखों के जेवरातों को पार कर 10 हजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया, यही नहीं चोरो ने पड़ोसी का भी ताला तोड़ा लेकिन वहां उन्हे असफलता मिली|
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, हालांकि की गुरुबक्सगंज की पुलिस पूर्व में थाने के पास जेवरात की दुकानों में हुई चोरी की वरदातों का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है वहीं फिर चोरी की वारदात ने पुलिस के लिए नई चुनौती पैदाकर दी है।