शिवमोहन/रायबरेली: शहर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप 10 में शामिल 20-20 हजार के तीन इनामी बदमाशों को धर दबोचा, एसओजी और पुलिस टीम की इस धरपकड़ में जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल अनिल दुबे सहित तीन बदमाश पकड़े गए हैं, इन अपराधियों को नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने अवैध शस्त्रों और कारतूसों के साथ गोरा बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 315 बोर और 312 बोर का तमंचा 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अमेठी थाना संग्रामपुर का रहने वाला अनिल दुबे, नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला बदमाश सुभाष कश्यप, कृष्णा नगर गल्लामंडी इलाके का रहने वाला बदमाश सचिन सोनकर शामिल है, ये बदमाश पहले से कई मुकदमों में वॉन्टेड हैं |
अपराधियों की इस गिरफ्तारी पर बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने कहा कि सभी बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है, ये कई मामलों में वांछित हैं, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है |