शिव मोहन/रायबरेली जिला प्रशासन ने शातिर अपराधी और भू-मफिया मो. वसीम उर्फ सद्दन घोसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, गाजे-बाजे और लाव-लश्कर के साथ गोरा बाजार स्थित मों वसीम के घर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी पहुंचे, इस दौरान भू-माफिया के द्वारा अवैध रुप से अर्जित किए गए प्लाटों पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया।
पुलिस का कहना है कि फरार मो. वसीम उर्फ सद्दन घोसी एक बड़ा अपराधी है जिस पर 30 से आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज है, इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है, जिला प्रशासन के सख्ती से जनपद के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।