शिवा मौर्य/ रायबरेली में एक कारोबारी युवक को कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मिल एरिया थाना क्षेत्र में आईटीआई मोड़ के पास हमलावर रोहित गांधी को गोली मारकर सुल्तानपुर वाया अमेठी मार्ग से फरार हुए, दरअसल व्यापारी रोहित गांधी का कुछ दिन पूर्व एक युवक के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों तरफ से मामला शहर कोतवाली पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की बल्कि एक दूसरे पर अनर्गल आरोप लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, बताया जाता है की जिस युवक के साथ व्यापारी रोहित गांधी का विवाद हुआ था, वह जुआ अड्डा चलाता है, जिसका रोहित ने विरोध किया था।
फिलहाल व्यापारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं व्यापारियों ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है, कि जनपद में कानून व्यवस्था खराब हो गई है।