रायबरेली: सिविल लाइंस दुकानदारों के समर्थन में उतरी सदर विधायक अदिति सिंह

रायबरेली: सिविल लाइंस दुकानदारों के समर्थन में उतरी सदर विधायक अदिति सिंह

शिवा मौर्या/रायबरेली: सिविल लाइंस स्थित कमला नेहरू एजूकेशन सोसाइटी पर बने सैकड़ों दुकानों को हटाने की नोटिस के विरोध सदर विधायक अदिति सिंह दुकानदारों के समर्थन में पहुंची, विधायक अदिति सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु बताते हुए, उनकी प्रशंसा कि और कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार के मुखिया ने कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होंने देंगे।

विधायक अदिति सिंह ने जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, वहीं कामला नेहरु एजूकेशन सोसाइटी ट्रस्ट पर निशाना साधते हुए उन्हे आड़े हाथों लिया विधायक अदिति सिंह ने कोरोना काल में इस तरह से नोटिस देकर दुकानदारों को बेदखल करने की कोशिश पर जिला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया, आपको बता दें कि सिविल लाइंस चौराहे पर 12640 वर्ग मीटर (करीब पांच बीघा) जमीन कमला नेहरू एजूकेशन सोसाइटी के नाम दर्ज है, इसका एग्रीमेंट कभी दस्यु सरगना रहे ददुआ के भाई और पूर्व सपा सांसद बालकुमार पटेल की पत्नी रामबाई पटेल, उनके बेटे और वर्तमान सपा विधायक रामसिंह, सुधीर सिंह और राकेश सिंह को कर दिया गया, इस जमीन को वर्ष 2003 में यह कहकर कमला नेहरू एजूकेशन सोसाइटी ने फ्री होल्ड करा दिया था कि इस जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है, जबकि इस जमीन पर वर्तमान में तमाम दुकानदार काबिज हैं, अब दुकान को खाली करने के नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मचा है, लेकिन सदर विधायक अदिति सिंह के आश्वासन से दुकानदारों ने फिलहाल राहत की सांस ली।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *