शिवमोहन/रायबरेली: सीमेंट ट्रक ड्राइवर, क्लीनर मर्डर और लूट केस का (आईजी जोन लखनऊ) लक्ष्मी सिंह ने खुलासा किया, सीमेंट लूट को लेकर हुई वारदात में 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अभी भी 3 बदमाश फरार है, आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए आलाकत्ल सहित एक कार, 450 बोरी सीमेंट बरामद किया है, आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया ट्रक प्रतापगढ़ से बरामद किया गया है, आपको बता दें कि रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में संचालित बिरला सीमेंट फैक्ट्री से 14 अगस्त को ट्रक चालक अपने साथी प्रह्लाद पांडेय के साथ ट्रक में 640 बोरी सीमेंट लेकर अम्बेडकर नगर के लिए रात 9 बजे रवाना हुआ था, उसकी अपने मालिक से रात 9.20 पर आखिरी बार बात हुई थी, इसके बाद जब दो दिनों तक उसकी बात ट्रक मालिक कृष्ण कुमार तिवारी से नहीं हुई तो 16 अगस्त को इनकी सूचना मिल एरिया पुलिस को दी गई।
इस मामले तफ्तीश करते हुए पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक व सीमेंट समेत वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लापता चालक व क्लीनर के शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, आरोपियों के पास से उनके रक्त रंजित कपड़े और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं, आरोपियों के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी मिले, इस वारदात में शामिल आरोपियों के तीन साथी अभी भी फरार हैं, मामले का खुलासा करते हुए आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की।