शिवा मौर्या/ रायबरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां हरचंदपुर थाने की पुलिस ने हाई-वे के किनारे दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा, पुलिस की गिरफ्त में आए पांच शातिर चोर अकसर हाई-वे के किनारे दुकानों को निशाना बनाने थे, इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के लैपटॉप 2 बैटरी, इनवर्टर और एक तमंचा बरामद किया है, फिलहाल इस गैंग के पकड़े जाने से हाईवे के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।