प्रवासी मज़दूरों के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला, शनिवार को राहुल गांधी की ओर से जारी वीडियो पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि वीडियो हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है, आज देश में मजदूरों की जो दुर्दशा है उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है, मायावती ने कांग्रेस पर सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा “लंबे समय तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी को मजदूरों के पलायन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर अपने लंबे शासन काल के दौरान पार्टी ने उनकी रोजी-रोटी की सही व्यवस्था की होती तो लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन ही क्यों करना पड़ता” |
दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से बातचीत का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, इस वीडियो में राहुल गांधी ने दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से बातचीत के कुछ क्लिपिंग डाली हैं, जिस पर मायावती का यह बड़ा बयान आया है, आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रवासी मज़दूर के नाम पर हुई ‘बस पॉलिटिक्स’ पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था |