कोरोना महामारी में लॉकडाउन से रोजमर्रा के काम करने वाले कामगारों के सामने सबसे ज्यादा रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, मजबूरी में प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौट रहे हैं, इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर मजदूरों का दर्द दिखाया, राहुल गांधी ने सरकार से इनकी मदद की अपील की है, और तुरंत 13 करोड़ लोगों को 7500 रुपये देने की मांग की है, 16 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में मजदूरों से मुलाकात की थी, अब इस मुलाकात पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री खुद राहुल गांधी ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज की है, दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात के इस 17 मिनट के वीडियों में राहुल गांधी फुटपाथ पर मजदूरों के साथ बैठकर बात की मजदूरों के पलायन का दर्द समझा और उनको घर भेजने में भी काफी मदद की
राहुल गांधी से बात करते मज़दूरों ने बताया कि कई घंटों से बिना खाना पीने खाये वे लगातार चल रहे हैं, मकान के लिए किराया नहीं है इसलिए अब पैदल ही घर निकल पड़े हैं, राहुल गांधी की मज़दूरों के साथ इस मुलाकात पर निशाना भी साधा गया, बहन प्रियंका ने इसके लिए राहुल गांधी को शाबासी दी थी, वहीं बीजेपी ने इसे फोटोशूट बताया |