मुंबई: सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई शोविक का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है, रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की, सुबह करीब 6.40 बजे एनसीबी की टीम ने रिया के घर पर छापा मारा, एनसीबी की टीम ने रिया के पूरे घर को खंगाला, मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ रिया-शोविक के कार की तलाशी ली, इसी दौरान एनसीबी ने रिया के भाई शोविक को भी हिरासत में लेकर गई है, NCB टीम ने रिया के घर से फोन और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया है, हालांकि रिया के घर से किसी तरह के ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपी एस मल्होत्रा समेत 8 अधिकारी मुंबई पुलिस के साथ रिया के घर पर पहुंचे थे, उधर एनसीबी की टीम सुबह 7 बजे सैमुअल मिरांडा के घर पहुंची तो 5-10 मिनट तक किसी ने गेट नहीं खोला, फिर 2 घंटे तक एनसीबी की टीम का सैमुअल के घर पर सर्च ऑपरेशन चला, छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने सैमुअल को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस लेकर गई, आपको बता दें कि सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई शोविक का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है, दोनों की कई चैट में ड्रग्स की बातें सामने आईं, जिसके बाद आज NCB टीम ने सुबह सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की, अब रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ होगी।
